Maharajganj

मजदूर दिवस के दिन ईंट भट्टा की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को जहां पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है वहीं जिले के बृजमनगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां पर ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में से दो महिला और एक पुरुष बताया जा रहे है।मृतको की पहचान संतोष, सुशीला और शीला के रूप में हुई है।जबकि दो मजदूर घायल हो गए थे जिनको प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सिद्धार्थनगर जनपद भेजा गया जहां पर दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बंगला चौराहे पर स्थित ग्राम नौसागर में ईंट भट्ठे में मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा था इस दौरान ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से उसमें काम करने वाले मजदूर फंस गए मौके पर चीख पुकार मच गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जहां पर तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसमें से दो महिला और एक पुरुष बताया जा रहे हैं।सभी मृतक  झारखंड के रहने वाले हैं जो परिवार के साथ यहां पर मजदूरी कर रहे थे । एसडीएम फरेंदा नंद कुमार ने बताया कि दीवार गिरने से मौके पर तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए थे जिनका इलाज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल